अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध तरीके से निर्माण करने का लगाया आरोप, दर दर की ठोकर खा रहा बुजुर्ग नहीं हो पा रही हैं कहीं कोई सुनवाई
जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेंदपुर (शेखपुर) के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ओमवीर सिंह ने बताया कि एनएच-91 पर स्थित गेट के समीप उसकी 4 बीघा कृषि की जमीन है

- सुरेंद्र सिंह भाटी
जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेंदपुर (शेखपुर) के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ओमवीर सिंह ने बताया कि एनएच-91 पर स्थित गेट के समीप उसकी 4 बीघा कृषि की जमीन है जिस पर 70 वर्षों से उसी का कब्जा है। और वह उस पर खेती करता चला आ रहा है और चकबंदी टाइम से ही परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोगों से जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
लेकिन कुछ दबंगों भू माफियाओं ने फर्जी तरीके से पेपर बनवा कर और अधिकारियों से सांठगांठ कर मेरी जमीन पर अवैध तरीके से तब जाकर भवन निर्माण कर रहे हैं जिसकी शिकायत उसने जनपद के हर अधिकारी से की जिलाधिकारी से की पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीएम सिकंदराबाद तक से की गई लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई और दबंग मेरी जमीन पर बराबर निर्माण कर रहे हैं।
पीड़ित ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल कर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से उक्त मामले की शिकायत की है वायरल वीडियो में कहा है कि या तो मेरी सुनवाई की जाए और भु माफियाओं से मेरी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए अन्यथा वह गांव से पलायन करने को विवश होंगे ।


