युवक का विवाह कराने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी का आरोप
बुलंदशहर ककोड़ क्षेत्र के गांव में युवक का विवाह कराने के नाम पर 40 हजार रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है

बुलंदशहर ककोड़ क्षेत्र के गांव में युवक का विवाह कराने के नाम पर 40 हजार रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने दुल्हन की मां की मौत का बहाना बनाकर दुल्हन को फरार कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव वैलाना निवासी विनीत पुत्र जगपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। जिससे उसने दूसरा विवाह रचाने की इच्छा जताई। मामले को लेकर उसकी मुलाकात भौरा निवासी व्यक्ति से हुई। उस व्यक्ति ने विवाह कराने के लिए कुछ खर्च खराबे की बात कही। पीड़ित ने बताए अनुसार 40 हजार रुपए उसको दिए।
बीते दस दिसंबर की सुबह को आरोपी ने पीड़ित का विवाह जयमाला आदि डलवाकर मंदिर में करा दिया। पीड़ित दुल्हन को लेकर अपने गांव आ गया। शाम को आरोपी अन्य लोगों के साथ आया और कहने लगा कि दुल्हन की मां की मौत हो गई है।
परंतु उसे यह बात मत बताना । मां की हालत गंभीर होने की बात कहकर आरोपी दुल्हन को अपने साथ ले गए। मामले को लेकर पीड़ित ने कई दिन तक पांच पंचायत की। परंतु दुल्हन वापस नहीं मिली। और न ही दिये गये रूपये।
कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया तहरीर मिल चुकी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


