सम्पत्ति के लिए बुजुर्ग मां से मारपीट का आरोप, पिता-पुत्र पर मामला दर्ज
दनकौ कस्बे में प्रॉपर्टी की खातिर बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र पर मामला दर्ज किया है

दनकौर। दनकौ कस्बे में प्रॉपर्टी की खातिर बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र पर मामला दर्ज किया है। पिछले कई दिनों से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
मामला मीडिया में आने के बाद और सीनियर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला विमला देवी ने शिकायत में कहा है कि उसके तीन बेटे हैं। जिसमें उसने तीनों को बराबर का प्रॉपर्टी में हिस्सा भी दे दिया है। उसके बावजूद भी उनका एक बेटा मुकेश प्रॉपर्टी में और हिस्सा मांगने को लेकर पीड़ित और उनके पति के साथ मारपीट करता रहता है।
आरोपी बेटा द्वारा बुजुर्ग के साथ मारपीट में उसका बेटा भी साथ देता है। पीड़ित द्वारा कई बार कोतवाली पुलिस से भी मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित ने पुलिस के अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की।
पीड़ित के साथ हुई मारपीट का मामला गुरुवार को मीडिया की सुर्खियों में आया तो अधिकारियों ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिए। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश और उसके बेटा उदित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि बुजुर्ग की शिकायत पर उनके बेटे और पोते के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांचकर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


