लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से गैंगरेप, आरोपी कर्नल गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ दरिंदगी की गई और इस हैवानियत का आरोप और किसी पर नहीं बल्कि आर्मी ट्रेनिंग कमांड में तैनात एक कर्नल पर लगा है।
आरोप है कि कर्नल और उसके साथी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने 19 नवंबर को उसे और उसके पिता को शिमला के थियेटर में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाया था। इसके बाद आरोपी उन्हें डिनर पर ले गया और कहा कि पीड़िता को उसके साथ मुंबई भेजे, ताकि वह मॉडलिंग में अपना कॅरियर बना सके।
आरोपी के झांसे में आकर पीड़िता मुंबई में आरोपी कर्नल से मिलने उसके घर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि पहले आरोपी ने जबरन उसे शराब पिलाई और फिर घर पर मौजूद अपने दोस्त के साथ धिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी कर्नल ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वह उसके पिता का करियर तबाह कर देगा। लेकिन लड़की ने बिना डरे पूरी जानकारी अपने पिता को दी। जिसके बाद दोनों ने पुलिस को इसकी शिकायत की।
लड़की की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने कर्नल और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी फरार चल रहा है।
आपको बता दें कि रेप का आरोपी कर्नल आर्मी ट्रेनिंग कमांड में तैनात है। यह कमांड देश की उन 7 कमांड में से एक है जहां सुरक्षाबलों की ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


