बीमा कंपनी से दोबारा भुगतान के नाम पर ठगी के आरोपी गिरफ्तार
बीमा कंपनी से खरीदी पालिसी पर दोहरा लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार आरोपी पति-पत्नी को आखिरकार पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई

जांजगीर। बीमा कंपनी से खरीदी पालिसी पर दोहरा लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार आरोपी पति-पत्नी को आखिरकार पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई। जिनके पास से देश भर के ठगी के शिकार लोगों की सूची भी पुलिस ने बरामद की है। डभरा थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों के लोकेशन का पीछा कर रही थी।
टाटा एआईजी बीमा कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डभरा निवासी बुधराम पिता रामाधार बंजारे द्वारा वर्ष 2008 में टाटा एआईजी से बीमा की दो पालिसी ली थी, जिसमें उन्होंने 8 वर्ष बाद दोनो पालिसी सरेंडर कर भुगतान भी प्राप्त कर लिया था, जिसके बाद 2015 में दिल्ली से एक फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को टाटा एआईजी कंपनी का अधिकारी बताते हुये उनकी बीमा पालिसी को पुर्नजिवित कर दोबारा लाभ दिलाने का झांसा दिया और वर्ष 2015 से 2017 तक प्रार्थी से 8 किस्तों में 3,44,723 रूपए जमा करा लिये,जिसमें एक महिला भी शामिल थी। कुछ महीने बाद जब प्रार्थी द्वारा रूपए मांगने हेतु मोबाईल पर फोन लगाया, तो बंद मिला, जिससे उन्होंने धोखाधड़ी होने की शक पर डभरा थाना मामला दर्ज कराया, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध 420, 34 का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को डभरा पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों से अवगत कराई गई, जिस पर आरोपियों को पकड़ने की निर्देश दिया गया और इस दौरान विवेचना में दिल्ली निवासी सुनील शांडिल्य का नाम मामले में सामने आया, जिस पर सुनील कुमार का दिल्ली की पता लेकर डभरा थाना द्वारा टीम भेजी गई। टीम ने दिल्ली पहुंचकर सुनील शांडिल्य तथा उसकी पत्नी संध्या रानी उपाध्याय से मिलकर पूछताछ किया, तब पता चला कि उनके द्वारा ही प्रार्थी बुधराम बंजारे को फोनकर अलग-अलग नाम से बैंकों में पैसा जमा कराया गया था, तब पुलिस ने संध्या रानी के द्वारा ठगी में उपयोग किये गये दोनों मोबाईल जब्त कर लिये गये और 13 लाख की फिक्स डिपाजिट रसीदे, कम्प्यूटर पास बुक आदि जब्त कर उन्हें थाना बुलवाया गया, जहां दोनो पति-पत्नी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिस पर आज उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।
ठगी के शिकार लोगों की सूची वाला नोट बुक जब्त
पकड़े गये आरोपी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के निवासी है, जिन्होंने 7 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, जिनके पास से एक नोट बुक मिली है, जिसमें मुम्बई, जम्मू, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित बहुत से लोगों के नाम मिले है, जिनके द्वारा इन लोगों ने ठगी का काम किया है और यह काम उन्होंने कई लोगों से किया है, जिन्हें संपर्क कर थाना में बुलाया गया है।


