Begin typing your search above and press return to search.
पहले पांच महीनों में चीन में संचित निर्यात कर छूट 632.4 अरब युआन
चीनी राष्ट्रीय प्रशासन कराधान के ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले पांच महीनों में चीन में संचित निर्यात कर छूट 632.4 अरब युआन तक पहुंचा

बीजिंग । चीनी राष्ट्रीय प्रशासन कराधान के ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले पांच महीनों में चीन में संचित निर्यात कर छूट 632.4 अरब युआन तक पहुंचा है, जिसने कारगर रूप से महामारी के दौरान निर्यात उद्यमों की पूंजी के दबाव को कम किया है।
परिचय के मुताबिक विदेशी व्यापार का समर्थन करने के लिए चीन ने 20 मार्च से 1464 उत्पादों की निर्यात कर छूट दर को पहले की 10 प्रतिशत और 6 प्रतिशत से 13 प्रतिशत और 9 प्रतिशत तक उन्नत किया।
केवल चीन के फूच्येन प्रांत में ही 1562 उद्यमों के लिए 0.127 अरब का बोझ कम किया गया है। निर्यात कर छूट का प्रबंध करने की गुणवत्ता को उन्नत करने के लिए कर विभागों ने कागज रहित कर वापसी आवेदन देने के लिए प्रेरित भी किया। मई माह के अंत तक करीब 2.9 हजार उद्यमों को संपर्क रहित तरीके से 432.4 अरब युआन का कर छूट मिला है।
Next Story


