Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री आवास पात्रता सूची के अनुसार होगी स्वीकृति - अपर कलेक्टर

कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टर जनदर्शन में विद्युत कनेक्शन......

प्रधानमंत्री आवास पात्रता सूची के अनुसार होगी स्वीकृति - अपर कलेक्टर
X


बलौदा बाजार-भाटापारा। कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टर जनदर्शन में विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व, मनरेगा, राशन कार्ड एवं अन्य मांगों के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त किया। अपर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में हितग्राहियों को अवगत कराया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के सर्वे सूची के पात्र हितग्राहियों में से बेघर, निराश्रित, अत्यंत पिछड़ा, कच्चा छत व मिट्टी की दीवाल, दिव्यांग, महिला मुखिया अन्य श्रेणीवार जिला पंचायत के माध्यम से सूची तैयार कर विकासखंड वार जनपद पंचायत कार्यालय में चस्पा कराया गया है। प्रथम चरण में पात्र हितग्राहियों को राशि वितरित की गई है। अन्य पात्र हितग्राहियों को आगामी वित्तीय वर्ष में नियमानुसार सूची तैयार कर उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

ग्राम पंचायत ढाबाडीह की रामबाई सतनामी ने वर्ष 2015-16 में मनरेगा के तहत गरगस तालाब के गहरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य 4 तक किया था जिसकी मजदूरी का भुगतान अप्राप्त है। ग्राम गातापार के ग्रामीणों ने बताया कि 2016 मई-जून में पॉच सप्ताह तक जल संसाधन विभाग के नहर-नाली निर्माण के दौरान मनरेगा के तहत कार्य किया था जिसका भुगतान अप्राप्त है। अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदा बाजार एवं पलारी को अभिलेखों का परीक्षण कर भुगतान करने के निर्देश दिये।

बलौदा बाजार निवासी रामकुमार बंजारे ने जिला अंत्याव्यवसायी के तहत ऋण स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैक को प्रेषित किये जाने के बाद भी बैंक द्वारा ऋण नहीं दिये जाने की जानकारी देने पर अपर कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कसडोल विकासखंड के ग्राम सैहा के रामदास वैष्णव द्वारा राजस्व अभिलेख में अंकित जमीन का सीमांकन एवं समस्त अभिलेख की मांग करने पर अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार श्री तीर्थराज अग्रवाल, कसडोल श्री अंजोरसिंह पैकरा, बिलाईगढ़ श्री अनुपम तिवारी, सिमगा श्री मनोज केसरिसा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it