संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश को ऊंचाइयों पर ले जाएं:ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि देश को संविधान निर्माताओं की कल्पनाओं के अनुरूप ऊचांइयों पर पहुंचाया जाना चाहिए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि देश को संविधान निर्माताओं की कल्पनाओं के अनुरूप ऊचांइयों पर पहुंचाया जाना चाहिए।
Mamata Banerjee pays homage at Police Memorial on the occasion of #IndependenceDay pic.twitter.com/eeydZk9u4M
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 15, 2018
बनर्जी ने अपने संदेश में कहा, “ मेरे भाइयों एवं बहनों स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। संविधान के निर्माताओं की इच्छाओं-कल्पनाओं के अनुसार देश को नयी ऊचाइयों पर पहुंचाया जाना चाहिए। अाइये हम, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं के अनुसार ‘आइडिया आफ इंडिया’ के संजोेये गये सपने को सच्चे अर्थों में पूरा करें।”
Mamata Banerjee pays homage at Netaji Statue on the occasion of #IndependenceDay pic.twitter.com/Jj5CDfrUCk
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 15, 2018
राजधानी कोलकाता के रेड रोड पर रस्मी मार्च परेड और स्वाधीनता दिवस के समारोह शानदार तरीके से आयोजित किये गये। पुलिस, सुरक्षा बलों के जवान और छात्रों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही सांस्कृतिक और खिलाड़ियों के समूह ने कार्यक्रम पेश किये और विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली गयीं। इस मौके पर परेड और सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किये गये। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस परेड में राज्य सरकार ने साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। परेड में सद्भाव की थीम पर आधारित एक झांकी प्रस्तुत की गयी। राज्य सरकार की कई योजनाओं की झलक प्रस्तुत करती हुई कई झांकियां निकाली गयीं। लोक कलाकारों ने इन झांकियों पर अपनी रंग-बिरंगी और शानदार छटा बिखेरी, इन प्रस्तुतियों में राज्य में ‘अनेकता में एकता ’ का संदेश भी निहित था।
इस मौके पर उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने पुलिस मेडल से सम्मानित किया।
इनमें पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) जावेद शमीम, निदेशक सुरक्षा, अजय कुमार नंद, पुलिस अधीक्षक( हावड़ा ग्रामीण) गौरव शर्मा, डीसी डीडी(द्वितीय) नीलू शेरपा चक्रवर्ती, कलियाचक थाने के प्रभारी सुमन चटर्जी, विशेष सुरक्षा इकाई (केपी) के के द्विवेदी, विशेष सुरक्षा इकाई (केपी) श्री गोस्वामी शामिल हैं।


