दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
सामुदायिक केन्द्र डेल्डा एक में पीटीसी फाउंडेशन की सीएसआर योजना के तहत दिव्यांग जनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। सामुदायिक केन्द्र डेल्डा एक में पीटीसी फाउंडेशन की सीएसआर योजना के तहत दिव्यांग जनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों के 287 एलि को द्वारा पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 49 लाख 93 हजार की लागत के 572 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किया गया। समारोह का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, पीटीसी फाउंडेशन एवं एलि को के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो उपर वाला आगे बढ़ने का रास्ता दिखा देता है।
दिव्यांगों के चिन्हीकरण के लिए एलि को ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों में परीक्षण शिविर आयोजन किए गए थे। इन परीक्षण शिविर में पूर्व चिन्हित दिव्यांगजनों को एलि को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के कृत्तिम अंग एवं पूर्व सहायक उपकरण वितरित किए गए।
जिनमें मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, विशेष आवश्यकता वाले के लिए एसएसआईडी किट, स्मार्ट केन और कृत्तिम अंग व कैलिपर शामिल है। इस अवसर पर अन्नू पंडित, अभिषेक शर्मा, संजय बाली, सतीश गुलिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।


