एसीबी ने पीडब्लूडी घोटाले में 3 प्राथमिकी दर्ज की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज अदालत को सूचित किया कि केजरीवाल और अन्य पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में कथित घोटाले की शिकायत के बाद तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है।
महानगर मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने इस घाेटाले की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा की जान के खतरे के संबंध में नये सिरे से एसीबी को आंकलन करने का निर्देश दिया है। अदालत को बताया गया था कि शर्मा पर कुछ अनजान लोगों ने हाल ही में जानलेवा हमला किया था। उन पर गोलियां चलायी गयी थी लेकिन गोली नहीं चलने से वह बच गये थे।
शर्मा पर बुधवार को उस समय जानलेवा हमला किया गया था जब वह ग्रेटर नोएडा से अपने घर जा रहे थे। श्री शर्मा पर मोटर साइकिल सवार दो लोगों ने हमला किया लेकिन गोली नहीं चलने से वह बाल-बाल बच गये। अदालत ने कहा कि शर्मा पर हाल में हुआ हमला गंभीर है और उनकी सुरक्षा को लेकर एसीबी 08 जून तक स्थिति रिपोर्ट पेश करें ।
एसीबी ने अदालत को बताया कि 08 मई को तीन प्राथमिकी दर्ज कर कई ठिकानों पर छापे भी मारे है और दस्तावेज बरामद किये है। शर्मा रोड्स एेंटी क्रप्शन ऑर्गेनाइजेशन (राको) के संस्थापक है।
उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि केजरीवाल, उनके दिवंगत साढू सुरेन्द्र बंसल और एक नौकरशाह पर राजधानी में रोड और सीवर लाइन के अनुबंध देने में कथित गड़बड़ियों के लिये दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जाये। राको का आरोप है कि बंसल से जुड़ी एक कंपनी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण में वित्तीय गड़बड़ियां की ।


