एकेडमी ऑफ प्रसाद टीम ने टैलेंट हंट क्रिकेट सीरीज जीती
ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट एकेडमी ऑफ प्रसाद व ग्रॉस स्पोट्र्स के बीच टैलेंट हंट क्रिकेट सीरीज खेला गया, जिसमे ग्रॉस स्पोट्र्स 2-1 से विजयी रही। आखिरी लीग मैच के डीएस स्कूल ओमेगा पी 2 ग्रेटर नोएडा में खेला गया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट अकैडमी ऑफ प्रसाद व ग्रॉस स्पोट्र्स के बीच टैलेंट हंट क्रिकेट सीरीज खेला गया, जिसमे ग्रॉस स्पोट्र्स 2-1 से विजयी रही। आखिरी लीग मैच के डीएस स्कूल ओमेगा पी 2 ग्रेटर नोएडा में खेला गया।
क्रिकेट अकैडमी ऑफ प्रसाद के कप्तान अर्पित सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बतौर ओपनर अर्पित सिंह ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 52 बॉल में 53 रन बनाए जिसमे 5 चैके 4 छक्के शामिल हैं साथ में कृष्ण भारद्वाज 43 रन व यशवीर के 21 रन की उपयोगी पारी से 35 वें ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गईं।

शिवम माथुर ने 4 विकेट लिए 208 रन का पीछा करने उतरी ग्रॉस स्पोट्र्स की टीम की तरफ़ से हिमांशु 111की शतकीय पारी की बदौलत 33 वें ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। दक्ष और देवांश ने दो दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच हिमांशं को दिया गया जबकि पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ’अर्पित सिंह को मेन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया।


