एसी से बिजली की खपत पर बुरा प्रभाव पड़ता है : जावड़ेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने “वातानुकूलित वातावरण में रहने की लत” तथा काफी कम तापमान पर एसी चलाने की आदत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसका बिजली की खपत पर बुरा प्रभाव पड़ता है
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने “वातानुकूलित वातावरण में रहने की लत” तथा काफी कम तापमान पर एयर कंडीशनर(एसी) चलाने की आदत पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि इसका बिजली की खपत पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उसकी बर्बादी होती है।
भारत में उच्च शिक्षा के परिदृश्य पर यहाँ आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्व पर्यावरण मंत्री ने कहा,“आजकल लोगों को एसी की आदत हो चुकी है। चाहे वे घर पर हों या कार्यालय में, एसी का तापमान कम से कम पर सेट कर देते हैं जिससे ऊर्जा खपत अधिकतम होती है।”
उन्होंने कहा कि यदि लोगों के पास विकल्प हो तो वे तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से भी कम सेट कर दें, भले उस समय बाहर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस ही क्यों न हो।
मंत्री ने कहा कि इस तरह की आदत से न सिर्फ हम वास्तविक मौसम से कट जाते हैं, बल्कि इसका बिजली के उपभोग पर भी नकारात्मक असर होता है, या कहें तो इसकी बर्बादी होती है।
पर्यावरण मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में श्री जावड़ेकर ने कहा,“पर्यावरण मंत्रालय के कार्यालय में हम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर कर देते थे जो उचित और आरामदेह होता था।”
श्री जावड़ेकर ने कहा कि सभी प्राकृतिक संसाधनों, विशेषकर पानी का उपयोग काफी सोच-समझकर करना चाहिये तथा बारिश के पानी के संरक्षण पर जोर देना चाहिये।


