Top
Begin typing your search above and press return to search.

अभाविप ने किया रविवि का घेराव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया

अभाविप ने किया रविवि का घेराव
X

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पहले एनआईटी कॉलेज गेट के सामने एक सभा की जिसमें रविवि के द्वारा छात्र हितों के हनन की बात छात्र नेताओं द्वारा कहीं गई। इस घेराव को अधिकार रैली का नाम दिया गया था।

शहर के साथ-साथ आसपास के कार्यकर्ता भी इस घेराव में दिखें। एनआईटी गेट के सामने से रैली के शक्ल में विद्यार्थी एवं छात्र नेता रविवि की ओर कूच किए। रैली रविवि कैम्पस तक चली, जहां गेट पर विद्यार्थियों ने व छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रदेश सहमंत्री प्रखर मिश्रा ने छात्रहित से संबंधित रैली बताया साथ ही अखिल भारतीय परिषद द्वारा किए जा रहे मांगों की जानकारी दी। किये जा रहे मांगों में शैक्षणिक कैलेंडर का कड़ाई ढंग से पालन किया जाए। पहले से अधिसूचना जारी कर समय पर सेमेस्टर परीक्षा किया जाए।विश्वविद्यालय में सूचना केंद्र बनाया जाये साथ ही पं. रविवि कर मोबाईल ऐप छात्रों के लिए बनाया जाये।

समय पर छात्रवृत्ति का वितरण किया जाये।, निजी महाविद्यालयों की फीस को निंयत्रित करने हेतु फीस विनियामक आयेाग का गठन तत्काल प्रभाव से किया जाए। महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी को तत्काल नियुक्ति से पूर्ण किया जाए।, रिवेल में सेंट्रल रेवलुएशन शुरु किया जाए ताकि फर्जीवाड़े से छात्रों का नुकसान नहीं हो।, व्यास नारायण दुबे के खिलाफ तत्काल प्रभाव से विवि प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जाए।, यूटिलिटी सेंटर में कैटरिंग, प्रोविसिओं, छात्र सूचना व्यवस्था उपलब्ध करवाई जायें।, कम्प्यूटरों की संख्या में वृद्धि के साथ ऑनलाईन परीक्षा फर्म की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारा जाए।

विवि काउंटर का समय 4.30 तक बढ़ाया जाये एवं डीएसडब्ल्यू की परमानेट व्यवस्था की जाए।, विवि कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाए।, शिक्षा के वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये पाठ्क्रम में बदलाव किया जाये।, विवि के अंतर्गत सबसे स्वच्छ महाविद्यालयों को पुरुस्कार दिया जाये।, डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन प्रक्रिया को आफलाइन के साथ साथ आनलाईन भी किया जाए।, विवि के अंदरआने वाले 27 अध्ययन शालाओं के नाम महापुरुषों का नाम पर रखा जाए। मांगों को लेकर छात्रसंघ रविवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it