भाटापारा में अभाविप ने मनाया 71 वां स्थापना दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भाटापारा में शासकीय गजानन अग्रवाल महाविद्यालय परिसर में अपने 71 वें स्थापना दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया

भाटापारा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भाटापारा में शासकीय गजानन अग्रवाल महाविद्यालय परिसर में अपने 71 वें स्थापना दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया।
महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का काम किया और अपने 71 वर्ष के इतिहास को याद करते हुए आगे और बढ़.चढ़कर समाज एवं छात्र हित में कार्य करने के लिए संकल्पित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक उपनिरीक्षक शहर थाना श्री एच एस कुर्रे जी तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व कार्यकर्ता राजीव शर्मा अविनाश शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में कुर्रे जी ने अभाविप के कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है
और छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर समाज हित में अपने शिक्षा को लगाएं और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एक अच्छे भारत का निर्माण करें ऐसा उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया वहीं राजीव शर्मा जी ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला।


