Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘पूर्ण नशाबंदी की ओर बढ़ा बिहार’

औरंगाबाद/गया ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशा करने वालों पर नजर रखने की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य अब शराबबंदी से पूर्ण नशाबंदी की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में महिलाओं के सहयोग से ही

‘पूर्ण नशाबंदी की ओर बढ़ा बिहार’
X

औरंगाबाद/गया ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशा करने वालों पर नजर रखने की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य अब शराबबंदी से पूर्ण नशाबंदी की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में महिलाओं के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। कुमार ने निश्चय यात्रा के नौवें चरण के दौरान यहां आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में महिलाओं को नजर रखनी है कि शराबबंदी के बाद कोई व्यक्ति अन्य मादक पदार्थों का सेवन तो नहीं कर रहा है। यदि किसी को नशे की लत है तो आप लोग उसे समझाएं और नहीं समझे तो नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करा दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए कठोर कानून बनाने के साथ ही कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। लेकिन, अकेले कानून से इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। इसके लिए जन चेतना और जागरुकता दोनो ही जरूरी है। समाज में विकृत मानसिकता के लोग भी रहते हैं, जो अवैध तरीके से पैसा कमाने की सोचते रहते हैं। हालांकि ऐसे लोग पकड़े भी जा रहे हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शराब के धंधे में यदि कोई सरकारी कर्मचारी दोषी पाया गया तो उन्हें न केवल नौकरी से निकाला जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कुमार ने बिहार से दुनिया को नशामुक्त समाज निर्माण का संदेश देने के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि 21 जनवरी को करीब 11 हजार किलोमीटर में बने श्रृंखला में दो करोड़ लोगों के शामिल होने का लक्ष्य था लेकिन लोगों में इतना उत्साह था कि जो रूट तय नहीं किए गए उस पर भी लोग श्रृंखला बनाकर कई कतारों में खड़े हो गए। इसके माध्यम से बिहारवासियों ने शराबबंदी और नशामुक्ति के पक्ष में अटूट एकता प्रदर्शित की है। उन्होंने बोधगया में कालचक्र पूजा और राजधानी पटना में सिक्खों के दसवें गुरू गुरूगोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए राज्यवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन आयोजनों ने बिहार की छवि को और बेहतर बनाया है। मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चयों को कल्याणकारी बताया और कहा कि इसके पूर्ण रूप से लागू होने से गांव -गांव में विकास की किरण पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि विकास का मतलब केवल कारखाना खोलना और मुट्ठी भर लोगों का अमीर हो जाना नहीं है। जब राज्य के प्रत्येक घर में नल का जल और बिजली पहुंचेगी तक विकास पूरी तरह से परिभाषित हो पाएगा। उन्होंने राज्य के विकास में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि युवा विकास करेंगे तभी राज्य भी आगे बढ़ेगा। कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि केंद्र सरकार देश के शहरों को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन हमें भरोसा नहीं है कि पांच साल में 500 करोड़ रुपए मिलने से कोई शहर स्मार्ट कैसे बन पाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it