देश में हर रोज करीब 35 किसान कर रहे आत्महत्या
कांग्रेस ने आज कहा कि देश में हर रोज करीब 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और मोदी सरकार तीन साल से किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि देश में हर रोज करीब 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और मोदी सरकार तीन साल से किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है, पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषण दे रहे हैं और किसान तथा खेतीहर मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
पार्टी ने कहा ‘‘एक आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 40 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी गरीब दम तोड़ रहे हैं, आपको कोई भाषण तो नहीं देना है।’’ वीटर पेज पर यहां जंतर मंतर पर धरना देने वाले तमिलनाडु के 40 किसानों का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में 2014 में 12 हजार 360 और 2015 में 12 हजार 602 किसानों ने आत्महत्या की।
धरने पर बैठे किसान आत्महत्या कर चुके अपने साथी किसानों की खोपड़ियों की माला पहने हैं और उनके शरीर पर अंग वस्त्र के सिवा कुछ नहीं है। किसानों को चूहे खाते हुए भी दिखाया गया है।


