Begin typing your search above and press return to search.
सिसिली में भूकंप के कारण लगभग 10 लोग घायल
इटली में सिसिली के नजदीक कैटेनिया शहर में आज आये भूंकप के कारण लगभग 10 लोग घायल हो गए

रोम। इटली में सिसिली के नजदीक कैटेनिया शहर में आज आये भूंकप के कारण लगभग 10 लोग घायल हो गए।
टीजीकम24 टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घायलों की प्राथमिक सूची आपातकालीन सेवाओं की बैठक में घोषित की गयी।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गयी।
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूंकप केंद्र के अनुसार भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजकर 19 मिनट पर आये भूकंप का केन्द्र सिसिली से 15 किलोमीटर दूर बंदरगाह शहर कैटेनिया में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था।
भूंकप के झटके फ्लेरी तथा जफ्फेरना एटनिया जिले में भी महसूस किये गए।
Next Story


