एबीईओ के संयुक्त दल ने किरवई बेलटुकरी व भैसातरा के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
सोमवार को एसडीएम जीडी वाहिरे, तहसीलदार ओपी वर्मा, एबीईओ हेमंत साहू के संयुक्त दल ने ग्राम किरवई बेलटुकरी व भैसातरा के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया

राजिम। सोमवार को एसडीएम जीडी वाहिरे, तहसीलदार ओपी वर्मा, एबीईओ हेमंत साहू के संयुक्त दल ने ग्राम किरवई बेलटुकरी व भैसातरा के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी के प्रधानाध्यापक सहित 5 शिक्षकों में से एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर था जबकि हाई स्कूल बेलटुकरी का पूरा स्टाफ उपस्थित था, प्राथमिक शाला भैसातरा के स्टाफ उपस्थित था परंतु विद्यार्थियों की संख्या बहुत ही कम सिर्फ 11 ही थी।
मिडिल स्कूल में 6 लोगों का स्टाफ है जिसमें से दो शिक्षक सी एल पर एक शिक्षक कार्यालयीन कार्य से बाहर गया हुआ था हाईस्कूल किरबई में 13 में से 2 शिक्षक एस शुक्ला प्रभारी प्राचार्य एवं सविता कर्मचारी बिना आवेदन दिए अनुपस्थित पाई गई एसडिएम राय ने कहा कि आगे भी जारी रहेगा किरबई स्कुल के प्रयोगशाला की संतोष जनक स्थिति पाई गई और सभी विद्यालयों में शिक्षकों प्रथम दिवस पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की गई उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया


