अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
अभिषेक बच्चन कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

मुंबई | अभिषेक बच्चन कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। अभिनेता ने खुशखबरी साझा करने के लिए ट्वीट किया, "एक वचन तो वचन है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 का टेस्ट नेगेटिव आया है। मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। नानावती अस्पताल के उन डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाफ के प्रति मेरा आभार, जिन्होंने यह किया है। धन्यवाद।"
A promise is a promise!
This afternoon I tested Covid-19 NEGATIVE!!! I told you guys I’d beat this. 💪🏽 thank you all for your prayers for me and my family. My eternal gratitude to the doctors and nursing staff at Nanavati hospital for all that they have done. 🙏🏽 THANK YOU!
इसके तुरंत बाद अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल पर लगे उनके हेल्थ केयर बोर्ड की तस्वीर साझा की, जिसमें उनके डिस्चार्ज के कॉलम में 'हां' लिखा है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मैंने आपको कहा था। डिस्चार्ज प्लान-यश। आज दोपहर मेरा टेस्ट कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया। आप सभी की प्र्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब घर जा सकता हूं। मेरे और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल करने और हमें कोविड-19 को हराने में मदद करने के लिए नानावती अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिग स्टाफ के प्रति मेरा आभार। हम उनके बिना यह नहीं कर सकते थे।"
अभिनेता अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ जुलाई में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। 2 अगस्त को अमिताभ बच्चन स्वस्थ होकर घर चले गए थे, जबकि अभिषेक अस्पताल में ही थे।


