अभिषेक अग्रवाल ने नेपाल में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
दस्तमपुर गांव के अभिषेक अग्रवाल ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल स्पोर्ट चैंपियनशिप में वेटलिफ्टिंग मे गोल्ड मेडल जीतकर जिला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है

जेवर। दस्तमपुर गांव के अभिषेक अग्रवाल ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल स्पोर्ट चैंपियनशिप में वेटलिफ्टिंग मे गोल्ड मेडल जीतकर जिला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
दस्तमपुर गांव का रहने वाले मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने नेपाल के पोखर मे 2से 4फरवरी तक आयोजित हुई इंडो नेपाल स्पोर्ट चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया था।
प्रतियोगिता में देश-विदेश के हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमे अभिषेक अग्रवाल ने वेटलिफ्टिंग में 73 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदीयों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और देश का नाम रोशन किया। जिससे पूरे गांव दस्तमपुर में खुशी का माहौल है।
अभिषेक रविवार को नेपाल से अपने गांव दस्तमपुर पहुंचेंगे। जिनके स्वागत की तैयारी जोरों पर चल रही है। शनिवार को ग्रामवासियों ने अभिषेक अग्रवाल को फोन पर बधाई दी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर रोहित ठाकुर महामंत्री भाजपा, ताराचंद, सोनू ठाकुर, हेमंत पंडित, बनवारीलाल, फतेहसिंग, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।


