टीओपी से अभिनव बिंद्रा ने दिया इस्तीफा
बीजिंग ओलम्पिक-2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक समिति (टीओपी) से इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली। बीजिंग ओलम्पिक-2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक समिति (टीओपी) से इस्तीफा दे दिया है।
बिंद्रा ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर एक पत्र जारी कर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी।
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) December 22, 2017
उन्होंने कहा कि वह अब अपने निजी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे और अभिनव बिंद्रा टारगेटिंग परफॉर्मेस सेंटर का भारत में विस्तार करेंगे।
बिंद्रा ने ट्वीट किया, "नया साल कुछ नए काम लेकर आ रहा है। हम पूरे भारत में अभिनव बिंद्रा सेंटर के विस्तार और उन्हें खिलाड़ियों की पहुंच तक लाने पर ध्यान दे रहे हैं। मैं सरकारी पद- निशानेबाजी के निरीक्षक और टीओपी स्कीम के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"
New years come with exciting new prospects. Will be looking to expand and run @abhinavbindratp centres across the country and make them accessible to our athletes. Will be resigning public posts of Govt Observer shooting and
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) December 22, 2017
बिंद्रा ने लिखा, "भारत भारतीय खेल का शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने मुझे अपनी सेवाएं देने का मौका दिया। मैं अपने सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। 2018 में क्या होता इसके लिए तैयार हूं।"
Chairman TOP Scheme Athlete Identification Committee with immediate effect. I thank the @IndiaSports for the opportunity provided to serve. I will always remain accessible to any fellow athlete and look forward to what 2018 holds.
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) December 22, 2017
बिंद्रा को जनवरी में टीओपी समिति का चैयरमैन बनाया गया था।


