अभिजीत बनर्जी ने नबनीता देव सेन का पूछा हालचाल
अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार जीतने वाले प्रख्यात अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आज यहां प्रसिद्ध कवयित्री एवं उपन्यासकार नबनीता देव सेन से मुलाकात की

कोलकाता । अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार जीतने वाले प्रख्यात अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आज यहां प्रसिद्ध कवयित्री एवं उपन्यासकार नबनीता देव सेन से मुलाकात की।
बनर्जी मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कल शाम यहां पहुंचे।
वह साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता सुश्री देव सेन का हालचाल जानने आज उनके 72 हिन्दुस्तान पार्क आवास पर पहुंचे। वह बीमार चल रही हैं। सुश्री देव सेन ने बनर्जी को उपहार स्वरूप अपनी पुस्तक “भालोबशर बरंडा” भेंट की। श्री बनर्जी ने उनके आवास पर जलपान किया।
प्रख्यात अर्थशास्त्री वहां 45 मिनट बिताने के बाद पास के फैब इंडिया में गये और कुछ सामान खरीदा। फैब इंडिया स्टोर के कर्मचारी ने बताया कि बनर्जी ने बच्चों के स्टोर से लड़की के लिए चूड़ीदार सेट और लड़के के लिए कुर्ता शेरवानी सेट खरीदा। उन्हाेंने महिलाओं के स्टोर से कुर्ता सेट भी खरीदा।
स्टोर कर्मचारी ने कहा बनर्जी ने उन्हें बताया कि वह नियमित रूप से स्टोर में आते हैं, जो मुख्य रूप से हथकरघा उत्पाद खरीदते हैं।
“वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए प्रायोगिक दृष्टिकोण” के लिए अभिजीत बनर्जी, एस्टर डूफलो और माइकल क्रेमर तीनों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार देने का एलान किया है।


