Top
Begin typing your search above and press return to search.

अभिजीत बनर्जी ने सरकार को दी थी गलत आंकड़े नहीं देने की सलाह

कांग्रेस प्रवक्त मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गलत आंकड़े देना अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है

अभिजीत बनर्जी ने सरकार को दी थी गलत आंकड़े नहीं देने की सलाह
X

नई दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि आर्थिक विकास को लेकर गलत आंकडे देना अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है और यही सलाह नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी सहित 108 अर्थशास्त्रियों ने सरकार को छह माह पहले दी थी।

कांग्रेस प्रवक्त मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गलत आंकड़े देना अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है लेकिन मोदी सरकार लगातार फर्जी आंकड़े देकर वाहवाही लूटने का प्रयास करती रही है। उन्होंने कहा कि इसी स्थिति को देखते हुए अभिजीत बनर्जी सहित 108 अर्थशास्त्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार्च में पत्र लिखकर कहा था कि गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार किसी और की सुनती नहीं है और ना ही उनकी सलाह लेने की कोशिश करती है। सरकार जब अर्थशास्त्रियों की बात सुनने से इनकार करेगी और मनमानी करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास नहीं करेगी तो सुधार कहां से आएगा। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद कर दिया है। यह वहीं चिदम्बरम हैं जिनके वित्त मंत्री रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था साढे आठ से नौ प्रतिशत तक पहुंच गयी थी।

प्रवक्ता ने कहा कि देश में भय का माहौल है और लोगों को भरोसा नहीं है कि बैंकों में रखा उनका पैसा सुरक्षित है कि नहीं। इसकी वजह है कि सभी बैंक लाखों करोड़ रुपए की गैर निष्पादित राशि(एनपीए) को बट्टा खाता में डाल रहे हैं और उसकी उगाही के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। पंजाब और महाराष्ट्र काेपरेटिव बैंक का मामला सबके सामने है। निवेशकों को कहीं भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने पडते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला किया और कहा सांप्रदायिक तनाव की स्थिति और आर्थिक विकास की दर साथ साथ नहीं बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर यदि मंदी के दौर में बढ़ती है तो इससे आर्थिक स्थिति और जटिल हो जाती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it