विदेश से अभय सिंह चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली हैं

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली हैं। श्री चौटाला के मोबाइल फोन पर एक विदेशी नंबर की मोबाइल फोन से कॉल आई थी।
उपरोक्त कॉल संयुक्त राज्य अमेरिका के कोड के नंबर से आई थी और अज्ञात ने जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना अभय चौटाला के निजी सचिव रमेश गोदारा ने जींद पुलिस को दी जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद श्री चौटाला की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।
सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा निवासी रमेश गोदारा जो कि अभय चौटाला के निजी सचिव है ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा जींद जिले में चल रही है। मंगलवार रात्रि को पदयात्रा जब गांव सिंधवीखेड़ा के पास पहुंची। इसी दौरान श्री चौटाला के फोन नंबर पर अमेरिका के कोड से कॉल आई। किसी जानकार की कॉल को समझकर उन्होंने फोन उठा लिया। जहां पर फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देनी शुरू कर दी। इसी के साथ पदयात्रा को रोकने की धमकी दी। धमकी भरा फोन आते ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जींद के सदर थाना के प्रभारी संजय ने बताया कि रमेश गोदारा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामल दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की टीम धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


