Top
Begin typing your search above and press return to search.

अभय कुशवाहा लोकसभा में होंगे राजद संसदीय दल के नेता, सुरेंद्र यादव को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के औरंगाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता बनाया है

अभय कुशवाहा लोकसभा में होंगे राजद संसदीय दल के नेता, सुरेंद्र यादव को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी
X

पटना। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के औरंगाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता बनाया है।

वहीं जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव को लोकसभा में आरजेडी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। मीसा भारती की जगह राज्यसभा में फैयाज अहमद मुख्य सचेतक होंगे। राजद ने इन चेहरों को आगे कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी तौर पर बड़ा संदेश दिया है।

अभय कुशवाहा को जहां संसदीय दल का नेता बनाकर कुशवाहा समाज को पार्टी से जोड़ने की कोशिश है, वहीं राजद ने अपने कोर वोटर यादव समाज का भी ख्याल रखा है। सुरेंद्र यादव को लोकसभा में आरजेडी का मुख्य सचेतक बनाया जाना पार्टी की इसी रणनीति का हिस्सा है। वहीं राज्यसभा में फैयाज अहमद को मुख्य सचेतक बनाकर मुस्लिम समाज को भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।

राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस बैठक में हारे हुए प्रत्याशी को भी बुलाया गया था, जिसमें हार की वजहों की समीक्षा की गई। हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और सरकार बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से सिर्फ चार सीटें ही जीती हैं। पार्टी को 22.14 प्रतिशत वोट मिला है, जो राज्य में सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है।

इसके बाद भाजपा को 20.52 प्रतिशत और जनता दल (यूनाइटेड) को 18.52 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि ये दोनों पार्टियां अपने वोट शेयर को 12-12 सीटों में बदलने में सफल रहीं। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी को 15.68 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 23.57 प्रतिशत वोट शेयर मिला था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it