अभय देओल आगामी तमिल फिल्म के सह-निर्माता बने
देव डी' और 'रांझणा' के चर्चित अभिनेता अभय देओल आगामी तमिल फिल्म 'इधु वेधालम सोल्लुम कधाई' के साथ तमिल उद्योग में कदम रखने जा रहे हैं....
चेन्नई। 'देव डी' और 'रांझणा' के चर्चित अभिनेता अभय देओल आगामी तमिल फिल्म 'इधु वेधालम सोल्लुम कधाई' के साथ तमिल उद्योग में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म के वह सह-निर्माता भी होंगे। फिल्म के निर्देशक रथींद्रन प्रसाद ने कहा, "वह फिल्म की पटकथा से प्रभावित हुए और उन्होंने सह-निर्माता के रूप में काम करने का फैसला लिया। जिस तरह का प्रोत्साहन हमें मिला वो अद्भुत था। हमने हैदराबाद में पहले से ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।"
प्रसाद ने स्पष्ट किया कि फिल्म में अभय अतिथि भूमिका में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "वह पूरे किरदार में हैं। वह विक्रमादित्य नाम के राजा की भूमिका में हैं और वह तमिल में खुद अपनी लाइनों को डब करेंगे। वह कुछ दृश्यों में भी नजर आएंगे।"
फिल्म में अश्विन ककुमानू और ऐश्वर्या राजेश जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
निर्देशक ने कहा, "अभय ने 10 किलो वजन कम किया है। इस फिल्म में वह अलग अवतार में दिखेंगे।"


