करोड़ों के आसामी फारेस्ट गार्ड नरोत्तम साहू
अभनपुर ! अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बिरोदा निवासी फारेस्ट गार्ड नरोत्तम साहू जो अपनी नियुक्ति से लेकर अब तक अपने गृह क्षेत्र अभनपुर में ही पदस्थ है।

अभनपुर ! अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बिरोदा निवासी फारेस्ट गार्ड नरोत्तम साहू जो अपनी नियुक्ति से लेकर अब तक अपने गृह क्षेत्र अभनपुर में ही पदस्थ है। इनके द्वारा भ्रष्ट तरीके से करोड़ो रूपये की नामी बेनामी अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया है। वन विभाग के इस धन कुबेर वन रक्षक की जनपद क्षेत्रीय विकास मंच के पदाधिकारीयों ने राज्य आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरों (ईओडब्लू) से शिकायत कर वन रक्षक के संपत्ति की जांच व कार्यवाही की मांग की गयी है।
सामान्य वन मंडल रायपुर के अंतर्गत वन विभाग में नरोत्तम साहू पिता की मृत्यु के पश्चात चौकीदार के पद पर अनुकम्पा में नियुक्ति हुये है और जब से इसकी नियुक्ति हुयी है तभी से वह अपने गृह क्षेत्र में ही पदस्थ है। वर्तमान में वह क्षेत्र के विभिन्न शासकीय काष्ठागार के प्रभारी है। इनके द्वारा अवैध तरीके से करोड़ो रूपयों की आय से अधिक चल व अचंल संपत्ति अर्जित की है। इस अधिकारी व परिजनों के पास वर्तमान में कई जेसीबी, ट्रैक्टर, पानी टैंकर, कार, मोटर सायकल सहित विभिन्न स्थानों पर पुत्र व पत्नी के नाम पर बेशकीमती भूमि, प्लाट व कई एकड़ में फार्म हाउस है। जो उसने अपनी काली कमाई से बनाये है। इनके जेसीबी, पानी टैंकर, टैऊक्टर आदि वन विभाग द्वारा कराये जा रहे पथ वृक्षारोपण, वृक्षा रोपण आदि निर्माण कार्यो में लगे हुये है तथा फर्जी तरीके से बिल वाउचर तैयार कर पिता पुत्र के द्वारा वन विभाग को चुना लगाया जा रहा है। उक्त वन रक्षक द्वारा क्षेत्र के लोगों से दुव्र्यवहार किया जाता है तथा विभिन्न अवैध कार्यो को इनके द्वारा संरक्षण प्रदान कर अवैध रूप से कमाई की जा रही है। इस अधिकारी द्वारा खुले आम कहा जाता है कि मेरा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से सेटिग है और कोई मेरा बाल बाका नहीं कर सकता। विकास मंच के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत राज्य आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरो से कर कर इसकी संपत्ति को राजसात करने की मांग की है।
इस संबंध में फारेस्ट गार्ड नरोत्तम साहू से उनका पक्ष जानने इस संवाददाता द्वारा उनसे संपर्क करने की कोशिश उनके मोबाईल पर की गयी तो उनका फोन बंद था।


