अब्दुल्ला ने मुशरर्फ के लश्कर तैयबा को समर्थन दिए जाने की कड़ी निंदा की
पाकिस्तान की अदालत द्वारा भगौड़ा घाेषित सैनिक तानाशाह आैर पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशरर्फ के आतंकवादी संगठन लश्कर तैयबा को समर्थन दिए जाने की कड़ी निंदा की

श्रीनगर। पाकिस्तान की अदालत द्वारा भगौड़ा घाेषित सैनिक तानाशाह आैर पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशरर्फ के आतंकवादी संगठन लश्कर तैयबा को समर्थन दिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान में पांव जमाने के लिए अब यह अादमी कुुछ भी बोल सकता है।
उन्होंने भारतीय मीडिया की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि अब तो कम से कम कुछ न्यूज चैनलों और इनके एंकरों को इस आदमी का इंटरव्यू लेने की मारामारी तथा आपाधापी से बचना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक टिवट् करते हुए कहा“ शायद अब हमारे कुछ न्यूज चैनलों और एंकरों को इस अादमी का इंटरव्यू लेने की आपाधापी से अपने आपको राेकना होगा। यह आदमी पाकिस्तान में पांव जमाने के लिए अब कुछ भी बोलेगा।”
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान जनरल परवेज मुशरर्फ ने कहा था“ मैं लश्कर ए तैयबा का सबसे बड़ा समर्थक हूं और मुझे यह पता है कि वे मुझे पसंद करते हैं तथा जमात उद दावा भी मुझे पसंद करता है। मैं हाफिज सईद से भी मिला हूंं।”


