अब्दुल्ला ने कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को लेकर भाजपा पर कसा तंज
उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘अपवित्र’ निरुपित किये जाने को लेकर भाजपा की खिंचायी की ।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘अपवित्र’ निरुपित किये जाने को लेकर भाजपा की खिंचायी करते हुए उसके पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन पर सवाल उठाया है।
अब्दुल्ला ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “ भाजपा ने अक्सर कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को ‘अपवित्र गठबंधन’ करार दिया है। उसके लिए अच्छा होगा कि वह पीडीपी के साथ अपने गठबंधन की व्याख्या करे।”
Everyone time some one from the BJP calls the Cong-JD(S) an “unholy alliance” it would be nice of them to explain what the PDP-BJP alliance is.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 19, 2018
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 सहित विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद यहां भाजपा और पीडीपी की गठबंधन सरकार है।


