महोबा में किशोरी को अगवा कर बलात्कार का शिकार बनाया
उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार का शिकार बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार का शिकार बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस उप अधीक्षक अब्दुल सलाम ने बताया कि मंगरोल कलां गांव की घटना में कल शाम 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाले चाचा के मकान में किसी काम से जा रही थी। तभी गांव के
ही दो युवक जयंत और उसके साथी रमाशंकर ने उसे रास्ते से अगवा कर ग्राम पंचायत भवन परिसर में ले गए। वहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया।
मामले की शिकायत पुलिस में किये जाने पर दुष्कर्मियों ने किशोरी को परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दी और भाग गए। दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटने के बाद घर पहुंची किशोरी ने घटना से परिजनों को अवगत कराया।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना में पीड़ित किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों जयंत और रमाशंकर के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है तथा किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। दोनों आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


