Begin typing your search above and press return to search.
आरुषि-हेमराज मर्डर केस: तलवार दंपति की रिहाई की प्रक्रिया जारी
आरुषि मर्डर और नौकर के कत्ल के आरोप में करीब 4 साल जेल की सजा काट चुके आरुषि के माता-पिता डॉ. राजेश और नूपुर तलवार आज रिहा हो सकते हैं।

गाजियाबाद। आरुषि मर्डर और नौकर के कत्ल के आरोप में करीब 4 साल जेल की सजा काट चुके आरुषि के माता-पिता डॉ. राजेश और नूपुर तलवार आज रिहा हो सकते हैं। सीबीआआई कोर्ट और डासना जेल में इस मामले की प्रक्रिया जारी है ।
सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चौधरी तलवार दंपति की रिहाई का ऑर्डर लिख रहे है और इस मामले मे तलवार के वकील सत्यकेतु सिंह ने कहा की शाम 3 बजे तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और तलवार दंपति जेल से बाहर आ जाएंगे।
आपको बता दे की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए तलवार दंपति को आरुषि-हेमराज मर्डर केस से बरी कर दिया था, लेकिन सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
Next Story


