AAP में सुलह, अमानतुल्ला सस्पेंड, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी
आम आदमी पार्टी में चल रही कलह उस वक्त खत्म हई जब केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक में अमानतुल्ला को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रही कलह उस वक्त खत्म हई जब केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक में अमानतुल्लाह को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
कुमार विश्वास ने पीएसी की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं है। पार्टी संयोजक बनने का मेरा कोई इरादा नहीं है, तो दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से बाहर कर दिया है और इसी के साथ ही उन्होंने विश्वास को पार्टी की राजस्थान इकाई का प्रभारी बनाने का ऐलान किया ।
दरहसल आम आदमी पार्टी में दरार उस समय बढ़ गई जब कुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया। कुमार विश्वास को शांत करने के लिए केजरीवाल मंगलवार को गाजियाबाद स्थित उनके घर पहुंचे। वहां उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता संजय सिंह और आशुतोष पहले से ही मौजूद थे।
कुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का संकेत दिया था। इस पर कुमार विश्वास के बचपन के दोस्त सिसोदिया ने कहा कि विश्वास को पार्टी फोरम के जरिए अपना पक्ष रखना चाहिए।
विश्वास ने मुद्दों को मीडिया के सामने न उठाने के पार्टी के निर्देश की अवहेलना करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं उन साजिशकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि मैं आपको ऐसा करने नहीं दूंगा।"
कुमार विश्वास ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट था। कुमार का इशारा ओखला से पार्टी के विधायक अमानातुल्ला खान की ओर था, जिन्होंने कुमार विश्वास को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताया था।
अमानातुल्ला ने रविवार को कहा था कि कुमार विश्वास पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वह केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।विश्वास ने आप की गलतियां गिनाते हुए कहा कि वह देशहित में बोलना जारी रखेंगे।
कुमार विश्वास ने पूछने पर कि क्या वह आम आदमी पार्टी छोड़ देंगे, कहा, "मैं आज रात इस पर फैसला लूंगा और आपको जल्द बता दूंगा।"उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल या स्वराज आंदोलन में शामिल नहीं होंगे।विश्वास मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "मैंने इसके लिए आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया था।"


