‘आप’ ने आलोक वर्मा को लेकर मोदी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (आप)ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप)ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को ट्विटर पर जारी पोस्ट में कहा , “प्रधानमंत्री मोदी को किस बात का डर था कि वह सीबीआई निदेश आलोक वर्मा को हर हाल में हटाना चाहते थे? सीसीबाई हमेशा एक पिंजरे में बंद तोता कहा जाता था, लेकिन आप (मोदी) ने जिस तरह से इसकी ‘हत्या’ की उससे यह साबित हो गया कि आप आप डरे हुए हैं। जनता की अदालत अब इसका फैसला करेगी।”
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर अग्नि शमन सेवा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बना दिया और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक नागेश्वर राव नये निदेशक की नियुक्ति तक पहले की तरह निदेशक का कामकाज संभालेंगे।


