आप ने भाजपा नेता विजय गोयल के आवास पर धरना
दिल्ली में बिजली और पानी उपभोक्ताओं को दी गई रियायतों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से उनकी पार्टी का रुख जानने गए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद जवाब नहीं मिलने

नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली और पानी उपभोक्ताओं को दी गई रियायतों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से उनकी पार्टी का रुख जानने गए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद जवाब नहीं मिलने पर आज उनके निवास के बाहर धरना शुरू कर दिया।
आप के राज्यसभा सांसद सुबह श्री गोयल से मिलने उनके अशोक रोड़ स्थित सरकारी आवास पर गए। श्री सिंह दिल्ली सरकार के हाल में बिजली और पानी उपभोक्ताओं को दी गई छूटों पर भाजपा का रुख जानने के लिए गए थे। उन्होंने दावा किया कि श्री गोयल ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी और इसलिए वह धरने पर बैठ गए।
श्री सिंह ने ट्वीट कर लिखा,“ विजय गोयल से मैंने दो सितंबर को मुलाकात का समय मांगा था, मैंने दिल्ली के लोगों के हितों से जुड़े कुछ सवालों पर जवाब मांगा था, मुझे उनकी तरफ से कोई उत्तर नहीं आया।”
भाई साहेब मैं तो अपनी चिट्ठी का जवाब माँगने आया हूँ. आप लोगों की दोहरी राजनीति को एक्स्पोज़ करने आएँ हैं, आपके घर के बाहर बैठें हैं. आइए बिजली पानी माफ़ी और CM चेहरे पर अपना जवाब दीजिये। https://t.co/n5mMSYq4lE
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2019
भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री गोयल ने धरने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि दिल्ली में आप की सरकार है और उसे धरना-प्रदर्शन करने की बजाय दिल्ली के लोगों के हित में काम करने पर ध्यान देना चाहिए।
श्री गोयल ने आप नेता के धरने पर ट्वीट किया, “हैरानी की बात है केजरीवाल इतना घबरा गए हैं कि दिल्ली सरकार का काम छोड़ मेरे घर पर सरकार धरना देकर बैठी है।
जब ये आम आदमी पार्टी के लोग मेरे घर पर धरना देकर समय खराब कर रहें हैं । तब मैं सदर बाजार के भीड़ भाड़ वाले
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
इलाके में केजरीवाल सरकार को expose कर रहा हूँ। मेरी मांग है जिन लोगो ने ईमानदारी से पानीके बिल भरे हैं उन के पैसे भी वापिस किये जायें । pic.twitter.com/cnY7tbmked
बहुत दुख: हुआ ये देखकर कि जो संजय सिंह जी समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे, वह दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैंकड़ों लोग लेकर मेरे घर पर आ गए, क्या झगड़ा करने के लिए आए हैं। केजरीवाल खुद क्यों नहीं आते, कभी दिलीप पांडेय कभी संजय सिंह को भेज रहे हैं।’’
उन्होंने लिखा, “ मैं भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में हूं, मेरे घर वाले बता रहे हैं कि केजरीवाल सरकार के संजय सिंह यहां नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं। अरे प्रदर्शन ही करना था तो बता देते, उसके लिए समय लेने का नाटक करने की क्या जरूरत थी।
जब ये आम आदमी पार्टी के लोग मेरे घर पर धरना देकर समय खराब कर रहे हैं, तब मैं सदर बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में केजरीवाल सरकार का पर्दाफाश कर रहा हूं। मेरी मांग है जिन लोगों ने ईमानदारी से पानी के बिल भरे हैं, उनके पैसे भी वापस किए जायें।”


