भाजपा के विरोध में आप का मौन मार्च शुरू
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ करार देने वाली भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा की टिप्पणी के विरोध में आप का दिल्ली विधानसभा के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार से मौन मार्च शुरू

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ करार देने वाली भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा की टिप्पणी के विरोध में आप का दिल्ली विधानसभा के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार से मौन मार्च शुरू।
आप अपने इस ताजा अभियान के साथ घर-घर जाकर लोगों से कहेगी कि यदि आप श्री केजरीवाल को दिल्ली का सपूत मानते हैं तो उन्हें उनके (श्री केजरीवाल के) लिए वोट करना चाहिए और यदि वे उन्हें (श्री केजरीवाल को) ‘आतंकवादी’ मानते हैं तो उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए। मौन मार्च शुक्रवार से शुरू हो गया जो रविवार तक जारी रहेगा।
भाजपा के खिलाफ इस मौन मार्च के दौरान आप के समर्थक एवं कार्यकर्ता काला रिबन बांधे रहेंगे। मार्च में शामिल लोग भाजपा की अभद्र टिप्पणी की निंदा करेंगे और लोगों के बीच पैम्फलेट का वितरण भी करेंगे जिसमें लोगों से यह फैसला करने को कहा जाएगा कि श्री केजरीवाल उनके ‘पुत्र’ हैं या ‘आतंकवादी’।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने श्री केजरीवाल को ‘आतंकवादी’ करार दिया था। इस बयान का दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी समर्थन किया था।
इसके बाद आप ने चुनाव आयोग से श्री वर्मा के बयान को लेकर उनकी शिकायत की थी। आप ने चुनाव आयोग से श्री वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
इस पर आयोग ने कार्रवाई करते हुए श्री वर्मा के चुनाव प्रचार पर चार दिनों के लिए रोक लगा दी थी।
इस बीच भाजपा ने भी श्री वर्मा को स्टार चुनाव प्रचारक की सूची से बाहर कर दिया है।


