दिल्ली विधानसभा में 'आप' ने दिखाया EVM टेंपरिंग का डेमो
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमा पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए...विधानसभा में आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम में टेंपरिंग का डेमो दिखाया।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमा पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए। विधानसभा में आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम में टेंपरिंग का डेमो दिखाया।
डेमो के दौरान 'आप' विधायक ने कुछ सीक्रेट कोड के जरिये EVM को हैक करके किसी खास पार्टी के पक्ष में वोट डाले जाने का तरीका दिखाया। भारद्वाज ने कहा कि EVM में दो यूनिट होती है। कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट।कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी के पास होती है जबकि बैलट यूनिट के चारों ओर डिब्बा लगा होता है। इसमें लोग बटन दबाकर वोट डालते हैं।
'आप' विधायक ने बैलट यूनिट मैं कुल 19 वोट डाले। इनमें 10 वोट आम आदमी पार्टी को, 2 बहुजन समाज पार्टी को, 3 भाजपा को, 2 कांग्रेस को और 2 वोट समाजवादी पार्टी को डाले। इसके पहले सौरभ भरद्वाज ने भाजपा को दो वोट देकर मशीन में सीक्रेट कोड डाल दिया। इसके बाद विधायक ने कंट्रोल यूनिट से मतगणना की। जिसमें कुल वोट तो 19 दिखाए गए लेकिन इसमें 'आप' को 2, BSP को 2, कांग्रेस को 2, समाजवादी पार्टी को 2 तथा भाजपा को 11 वोट प्राप्त हुए दिखाई दिए। 'आप' विधायक ने कहा कि मतगणना के परिणाम से पता लग गया कि EVM को सीक्रेट कोड के द्वारा हैक किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कई बार मतदान के दौरान 10 बजे के बाद कुछ लोग वोटर बनके EVM में सीक्रेट कोड डाल देते हैं। ये वोटर वास्तव में पार्टी के एजेंट या कार्यकर्ता होते हैं। इस गड़बड़ी की जानकारी कभी-कभी चुनाव अधिकारीयों को भी होती है। इस डेमो के बाद दिल्ली में राजनीतिक पारा गर्म हो गया है....बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे को छिपाने के लिए ईवीएम को आगे ला रही है...


