दिल्ली हिंसा के लिए ‘आप‘ जिम्मेदार : विज
हरियाणा के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल विज ने दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के लिए आज आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया

अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल विज ने दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के लिए आज आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया।
श्री विज ने यहां जारी बयान में कहा कि अब तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि सारा कियाधरा ‘आप‘ का है। उन्होंने कहा कि शक की सुई उन पर ही जा रही है क्योंकि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक भी बार उन्हें (नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन करने वालों को) समझाने नहीं गए।
श्री विज ने कहा कि माना, पुलिस श्री केजरीवाल के अधीन नहीं है लेकिन एक बार जाकर उनसे बात तो कर सकते थे! उन्होंने कहा कि अभी जांच हो रही है, अभी और तथ्य सामने आएंगे!
श्री विज ने कहा कि आग लगवाना एक बात है और बाद में मुआवजा देना अलग बात है लेकिन इस दौरान जो लोगों ने पीड़ा सही है उसका कोई भी मुआवजा नहीं हो सकता।
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के इस बयान कि हरियाणा का दिवाला निकल चुका है, पर श्री विज ने कहा कि कोई ज्यादा कर्ज नहीं है और जो भी है निर्धारित सीमा के अंदर है जो कि कांग्रेस के शासन के समय में भी होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


