आप ने एमसीडी चुनाव के लिए जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली सूची
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पीएसी ने सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया। इससे पहले,‘आप’ के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है।
First list of AAP candidates for Delhi MCD elections is OUT!
Congratulations to all the candidates 💐
Delhi will soon be a clean & green city!#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/vqRctcR39F
पार्टी ने आदर्श नगर से पूर्व कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल और मॉडल टाउन से नथुराम नागर, ज़ाकिर नगर से सलमा खान और श्रीनिवास पुरी से इंदु को उम्मीदवार बनाया है।


