Begin typing your search above and press return to search.
निकाय चुनाव में पहली बार के हिसाब से आप का प्रदर्शन ‘अच्छा‘ था: हरपाल सिंह चीमा
आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि चूंकि उसने पहली बार निकाय चुनाव लड़ा था, उस हिसाब से पार्टी का प्रदर्शन ‘अच्छा‘ था

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि चूंकि उसने पहली बार निकाय चुनाव लड़ा था, उस हिसाब से पार्टी का प्रदर्शन ‘अच्छा‘ था।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने जारी बयान में कहा कि वह पंजाब के मतदाताओं के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार बढ़ा है और दावा किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
हरपाल सिंह चीमा ने अपने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया कि वह ‘कांग्रेस के गुंडों का हमला‘ झेलकर भी पार्टी के साथ खड़े रहे।
उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से किए गए ‘झूठे वादों‘ का पंजाब की जनता के सामने पर्दाफाश करती रहेगी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘तानाशाही‘ के खिलाफ भी आवाज उठाती रहेगी।
Next Story


