Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीजल-पेट्रोल की दर कम करने आप पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने डीजल पेट्रोल की दर कम करने व बेतहाशा महंगाई को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन दिया

डीजल-पेट्रोल की दर कम करने आप पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
X

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने डीजल पेट्रोल की दर कम करने व बेतहाशा महंगाई को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन दिया ।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि महंगाई को लेकर -कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारें द्य जन-भावना और जन-हित से कोसो दूर है। प्रदेश की जनता महंगाई से त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन सरकार है कि सत्ता में आने के बाद इनके समस्याओं को दरकिनार कर राजस्व की वसूली में लगी हुई है। अगर जन भावनाओं से दूर जाते रहेगी तो आप, प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन का दौर शुरू करेगी।

पार्टी के प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 रूपया टैक्स कम किया। सरकार को कम से कम पेट्रोल डीजल पर 15 से 20 रूपया कम करना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने मांग किया की अगर सरकार को जनता को राहत ही देनी है तो केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार दोनो मिलकर जनता को पेट्रोल और डीजल 60 रूपये प्रति लिटर पर मुहैया कराए।

उत्तम जायसवाल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों में लगने वाले टेक्स को बढ़ा दिया है।पेट्रोल डीजल में मूल्य बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा प्रहार मध्यम व गरीब तबको पर पड़ रहा है पेट्रोल डीजल के बेतहाशा बढ़ोतरी से माल भाड़ा परिवहन भाड़ा बढ़ गया है परिणाम स्वरूप दैनिक उपयोग की सामग्री के दामो में वृद्धि हो रही है इसका सीधा परिणाम आम उपभोक्ताओं की रसोई के साथ साथ अन्य जरूरतों पर पड़ रहा है जिससे मध्यम वर्गीय व गरीब तबका बहुत ज्यादा प्रभावित है जिससे वे मानसिक रूप से परेशान है छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन भावना को समझते हुए व आरोप प्रत्यारोप से हटकर राज्य सरकार के अधिकार में जो कर लगाए जा रहे है उसे कम कर जनता को राहत देनी चाहिए।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनुषा जोसेफ,तेजेन्द्र तोडकर,अन्यतम शुकला रायपुर शहर अध्यक्ष पलविंदर पन्नू ,कलावती मार्को सुरजीत सिंग मल्ली,कमर्जित कौर ,जितेंद्र शुक्ला, संतोष दुबे,वीरेंद्र पवार,बलवंत सिंग रघुनाथ यादव,हेमंत टंडन ,,गुरबीर सिंग ,रविंदर सिंग,सतनाम चीमा,हरिनदर संधू,अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it