चंदा और वोट मांगने सड़क पर आई आप
लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत किया

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीयसंयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत किया। अपनी विधानसभा नई दिल्ली में कई घरों में गए और लोगों से वोट व पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उनके साथी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ये कैंपेन शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि आज से हमने दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी ने तीन हजार टीमें बनाई हैं जो अगले चार महीनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक-एक घर में जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि दिल्ली में हमारी पार्टी ने पिछले तीन साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी अन्य क्षेत्रों में जो शानदार काम करके दिखाए हैं, पिछले 70 सालों में कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर पाई।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही काम लेकर हम दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे कि पिछली बार आपने भाजपा को दिल्ली से सात सांसद जिता कर दिए थे, इन सांसदों ने दिल्ली की जनता के हक में एक भी काम नहीं किया, सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगे लगाए। हम दिल्ली की जनता को समझाएंगे की प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस झांसे में न आएं। दिल्ली में विधायक भी हमारे ही हैं और अगर सांसद भी हमारे होंगे तो हम और भी आसानी से दिल्ली की जनता के हित के कार्यों को कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए वोट के साथ चंदा देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन साल से दिल्ली में हमारी सरकार है। अगर हम चाहते तो हम भी रिश्वत लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते थे। लेकिन अगर रिश्वत लेते तो लोगों को सस्ती बिजली नहीं दे पाते, घर घर तक मुफ्त पानी नहीं पहुंचता, स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधरता, अस्पताल में बदलाव नहीं कर पाते। हम वोट के साथ-साथ लोगों से पार्टी को चंदा देने की भी अपील कर रहे हैं।


