आप सांसद ने राफेल सौदे में लगाया तिकड़मबाजी का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर तिकड़मबाजी करने का सोमवार को आरोप लगाया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर तिकड़मबाजी करने का सोमवार को आरोप लगाया। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे द्वारा राफेल विमान कीमत के बारे में दिया गया बयान 2016 में दिए गए उनके बयान का विरोधाभासी है।
उन्होंने कहा, "डॉ. सुभाष भामरे ने 18 नवंबर, 2016 को दावा किया था कि राफेल की कीमत 670 करोड़ रुपये थी, जिसमें संबंधित उपकरण, हथियार, भारत केंद्रित विशिष्ट संवर्धन, रखरखाव और सेवाएं शामिल थीं।"
सिंह ने कहा, "लेकिन 19 मार्च, 2018 को एक लिखित जवाब में भामरे ने कहा कि बिना संबंधित उपकरण और सेवाओं के उसी राफेल विमान की कीमत 670 करोड़ रुपये थी।"
उन्होंने कहा, "डॉ. सुभाष भामरे डसॉल्ट द्वारा प्रकाशित वार्षिक रपट के भी विपरीत बात कर रहे हैं, जिसमें प्रत्येक राफले विमान का मूल्य 1,670 करोड़ रुपये बताया गया है।"
आप नेता ने कहा कि वह इस मामले को लोकसभा और राज्यसभा में झूठ बोल रही केंद्र सरकार के खिलाफ उठाएंगे।
सितंबर 2016 में तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और उनके फ्रांसीसी समकक्ष जीन-यवेस ले ड्रियन के बीच अंतर-सरकारी समझौते (आईजीए) के तहत 36 राफले विमानों के लिए 58 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर कर इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया था।
समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच सौदे को लेकर तनातनी चली रही है। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत नहीं बताने को लेकर लोकसभा को गुमराह करने के आरोप लगाया।


