सत्येन्द्र जैन पर आप की बैठक, साथ खड़ी पार्टी...
केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन को करें बर्खास्त, दिल्ली डेंटल काउंसिल हो भंग

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर चर्चा में हैं और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार एक रजिस्ट्रार के बैंक लॉकर से जैन से संबंधित चैक, बैंक स्लिप आदि पर आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच बैठक हुई।
बैठक में श्री जैन ने जहां अपना पक्ष रखा वहीं सूत्रों की माने तो एक बार फिर समूची पार्टी जैन के पक्ष में खड़ी हो गई है। दूसरी ओर मामले को विपक्ष ने लपक कर जैन के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी तो वहीं आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि 14 फरवरी तक कार्रवाई नहीं की तो शकूरबस्ती से आंदोलन शुरू करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी का तर्क है कि जिन तीन संपत्तियों पर सवाल उठ रहे हैं उसका चुनावी हलफनामे में जैन ने उल्लेख किया था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन पर इससे पूर्व हवाला कारोबार, जमीन कारोबार में धांधलियों, परिजनों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने, अस्पतालों में दवा एवं उपकरण खरीद धांधलियों सहित अनेक आरोप लगे हैं और अब उनके कागजात एक अधिकारी के लॉकर से बरामद होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा किजैसे मुख्यमंत्री, सत्येंद्र जैन की आर्थिक धांधलियों को संरक्षण दे रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह स्वयं भी इसमें संलिप्त हो सकते हैं। दोहराया कि इस प्रकरण के बाद कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि मंत्री सतेन्द्र जैन एवं रजिस्ट्रार ऋषिराज के बीच कोई न कोई आर्थिक रिश्ते हैं जिनकी जांच आवश्यक है और कोई भी जांच तब तक पारदर्शी नहीं हो सकती जबकि सतेन्द्र जैन अपने पद पद बने हुये हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल से सत्येन्द्र जैन को अविलम्ब बर्खास्त करने व दिल्ली डेंटल काउंसिल को भंग करने की मांग की। काउंसिल के कार्यकलापों की सीबीआई जांच के साथ उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी के बाद अभी मंत्री और उच्चाधिकारियों की सांठ-गांठ का पर्दाफाश होना बाकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि पारदर्शिता, ईमानदारी की दुहाई देने वाले केजरीवाल अब तक रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं। आम आदमी पार्टी में नैतिकता, ईमानदारी और पारदर्शिता नाम की कोई चीज नहीं बची है।


