आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ने अपने जीते हुए 4 पार्षदों को पार्टी से निकाला
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ने अपने जीते हुए 4 पार्षदों को पार्टी से निकाला दिया है, अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने और लेन देन भ्रष्टाचार करने के कारण पार्टी से निकाला है।

गजेन्द्र इंगले
Madhya Pradesh: आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ने अपने जीते हुए 4 पार्षदों को पार्टी से निकाला दिया है, अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने और लेन देन भ्रष्टाचार करने के कारण पार्टी से निकाला है।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश समिति के कर्नल उमेश वर्मा एवं उनके अनुशासन समिति के सदस्यों द्वारा की गई जांच में इन पार्षदों को दोषी पाया गया है, इनके अलावा पार्टी के कई साथियों के दोषी पाए जाने की आशंका के चलते उन को भी चेतावनी दी गई है। और उनके प्रति भी जांच संचालित की जा रही है। विजयपुर के पार्षद के खिलाफ लेन देन के एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश भी पार्टी द्वारा दिए गए हैं।
समस्त जांच एवं अनुशासन समिति का विवरण, हटाए गए पार्षद निम्न प्रकार है।
विजयपुर से श्रीमती किरण संत कुमार शाक्य
रतलाम के बड़ावदा नगर परिषद के वार्ड 15 से स्नेहलता अनिल जायसवाल
ग्वालियर के डबरा नगर पालिका के वार्ड 5 से श्रीमती नारायणी देवी मौर्य, एवं इनके पुत्र दिनेश कुमार मौर्य
शाजापुर के वार्ड क्रमांक 27 से श्रीदीप कलेसिया


