आप-एलजी विवाद में सड़क पर आई तकरार
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और एलजी के बीच की जंग आज अब सड़क पर पहुंच गई जब इस विवाद को लेकर आप ने प्रधानमंत्री को ही निशाने पर ले लिया और मंडी हाउस से प्रधानमंत्री आवास के लिए विरोध मार्च निकाला है

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और एलजी के बीच की जंग आज अब सड़क पर पहुंच गई जब इस विवाद को लेकर आप ने प्रधानमंत्री को ही निशाने पर ले लिया और मंडी हाउस से प्रधानमंत्री आवास के लिए विरोध मार्च निकाला है। शाम 4 बजे मंडी हाउस से शुरू हुए इस विरोध मार्च को पुलिस ने संसद मार्ग पर रोक दिया है। संसद मार्ग पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर शांत नहीं रहेगी और घर-घर जाकर बड़ा आंदोलन चलायेगी।
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर केंद्र के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए लिखा है, याचना नहीं अब रण होगा।
आप के विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री आवास के नजदीक के 5 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे और कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी थी। दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, उद्योग भवन, केन्द्रीय सचिवालय और जनपथ को दोपहर के बाद बंद कर दिया गया था जिन्हें शाम आठ बजे खोल दिया गया।


