कक्षा 4 की किताब को लेकर आप नेता दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित एमसीडी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि, "भाजपा शासित एमसीडी के कक्षा-4 की किताब में भारत का वही मानचित्र दिया गया है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित एमसीडी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि, "भाजपा शासित एमसीडी के कक्षा-4 की किताब में भारत का वही मानचित्र दिया गया है, जो वर्षों से पाकिस्तान दिखाने की कोशिश कर रहा है। वह काम भाजपा की एमसीडी ने करके दिखा दिया है। वहीं भाजपा शासित एमसीडी द्वारा भारत की अखंडता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करना बहुत ही शर्मनाक और अस्वीकार्य है।" (21:33)
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट पर भी जाएं तो भारत के मानचित्र को बहुत गलत तरीके से दिखाते हैं, उसमें वो जम्मू कश्मीर के उस हिस्से को नहीं दिखाते हैं, जिसके लिए न जाने कितने हमारे सैनिक शहीद हुए।"
"मानचित्र भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी ने अपने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अप्रूव किया है। भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी ने यह बहुत ही घिनौना काम किया है, उनसे सड़कें साफ नहीं होती हैं, वो कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाते हैं, यह फिर भी माफ किया जा सकता है, लेकिन भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना, भारत के मानचित्र के साथ खिलवाड़ करना, यह तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।"


