Top
Begin typing your search above and press return to search.

धमकी भरे फतवे जारी करने वालों पर सरकार कार्रवाई करे : सोनू निगम

सोनू निगम ने कहा, 'मैं नहीं, सुप्रीम कोर्ट 2013 में कानून बना चुका है कि कोई भी धर्म लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गलत समय पर नहीं कर सकता।'

धमकी भरे फतवे जारी करने वालों पर सरकार कार्रवाई करे : सोनू निगम
X

नई दिल्ली 6 मई।

गायक सोनू निगम ने मांग की है कि ‘फतवा’ के रूप में लोगों को जान की धमकी देने वालों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

भोर के समय ‘अजान’ के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ ट्वीट करके बड़े विवाद में फंसे सोनू निगम ने कहा,

"उसके पीछे एक अलग कारण था। मुझे बहुत विश्वास है यूनिवर्स पर। बहुत विश्वास है एक ईश्वर पर, अल्लाह कह लो, जो हम सबमें व्याप्त है। मुझे ये मेंटालिटी पसंद नहीं है कि कोई आदमी किसी के बारे में कहीं भी कुछ भी कह दे। आप बोलोगे, उसके बाल कटवा दो, उसका खून कर दो। मैं ये दे दूंगा। "

एक और ने फतवा दिया कि सोनू निगम का सिर कलम करने वाले को मैं 51 करोड़ रुपये दूंगा। ऐसे ऐसे फतवे आते हैं, मेरे ख्याल से गवर्नमेंट को कुछ करना चाहिए कि किस तरह लोग एक सभ्य देश में, हम लोग कौन हैं, हम लोग एक डेमोक्रेटिक कन्ट्री हैं, हम रिपब्लिक हैं, हम इस तरह की चीजों को कैसे अलाऊ कर सकते हैं।

"कहीं किसी का फतवा, मैं बिल्कुल उस चीज के पक्ष में नहीं हूं कि किसी को मार दिया जाए गौरक्षकों द्वारा। मैं उसके भी पक्ष में नहीं हूं। मैं हर चीज के बारे में कहता हूं मुझे ये गुंडागर्दी नहीं पसन्द है। धर्म के नाम पर 12 लोग आ जाएंगे, एक परिवार को धमकाएंगे, मारेंगे, ये गलत है। इस देश में ऐसा नहीं होना चाहिए। हम बहुत अच्छा कर रहे हैं, वास्तव में हम लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं इन दिनों । यह राजनीतिक बयान नहीं है, पर वाकई में हमारे अच्छे दिन आ रहे हैं।"

सोनू निगम आज रात 10 बजे प्रसारित होने वाले इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इंडिया टीवी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बीजेपी से राज्य सभा का टिकट मिल रहा है, सोनू निगम ने कहा, 'ना मेरा किसी पॉलिटिशियन्स से संबंध है, ना मैं किसी को बुलाता हूं, ना कोई मेरे घर पे आता है, ना मेरा कोई फोन कॉल होता है, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं, मेरा किसी पॉलिटिशियन के घर में आना-जाना नहीं होता। एक कुमार विश्वास साहब हैं जो कवि हैं, वो चाहते हैं कि मैं उनकी कुछ रचनाओं को गाऊं। ना मैं किसी पार्टी के साथ हूं, ना किसी संस्था के साथ हूं। मैं चैरिटी का काम करता हूं, पर उसका बखान नहीं करता। मैं उस दुनिया में हूं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या कभी उन्हें भारत छोड़कर विदेश में कहीं बसने का ख्याल आया, सोनू निगम ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगा कि मैं बाहर चला जाऊं. पर मैंने ये जाना कि बाहर जाने से अच्छा अन्दर जाए इन्सान, मैं अन्दर चला जाता हूं, क्योंकि कोई भी देश नहीं है जहां 100 पर्सेंट सब चीजें अच्छी हों, कहीं न कहीं कुछ कमी होती है। मैं अमेरिका में कुछ साल रहा था, मैंने पाया अमेरिका में कुछ चीजें अच्छी हैं, पर मैंने पाया कि कुछ चीजें इंडिया में ऐसी हैं, जो आपको अमेरिका में मिल ही नहीं सकती। ये आत्मीयता, ये रात को 11 बजे फोन करके पहुंचना कि मैं घर पर आ रहा हूं यार। ये हम इंडिया में कर सकते हैं। वहां पर आपके फादर से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है कि 'Hey dad, can I come to your house'।

"मेरा मनना है कि मैं कहीं बाहर नहीं जाना चाहता। विचार कभी आया होगा कि यार यहां हर बात उल्टी ले लेते हैं लोग, लेकिन मैं सोचता हूं कि नहीं, यह देश मेरा देश है, मैंने यहां किसी कारण से जन्म लिया है। और मुझे इसीमें रहके, इसको अपना समझ के, जब मुझे लगता है मैं अकेला पड़ गया हूं, तो मैं अन्दर चला जाता हूं अपने।"

‘अजान’ पर ट्वीट्स के बाद सोनू निगम ने मुंबई में एक नाटकीय घटनाक्रम में अपने बाल मुंडवा लिए थे। इस्लामका अपमान करने के आरोप में कोलकाता के एक मौलवी ने एक फतवा जारी किया था जिसमें सोनू निगम का सिरमूंडने वाले और उन्हें जूतों की माला पहनाने वाले को 51 लाख रुपये देने की बात कही थी।

सोनू निगम ने सफाई दी कि उनके ट्वीट्स ऑड आवर्स (odd hours) में लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल के खिलाफ थे न कि सिर्फ ‘अजान’ के खिलाफ। उन्होंने कहा,

‘मैंने अपने ट्वीट्स में अजान, आरती और गुरबानी का भी जिक्र कियाथा।’

यह पूछे जाने पर कि अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने वाले वह कौन होते हैं, सोनू निगम ने कहा, 'मैं नहीं, सुप्रीम कोर्ट 2013 में कानून बना चुका है कि कोई भी धर्म लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गलत समय पर नहीं कर सकता। एक जमाना था जब हम एक रात में 2-2 शो करते थे। लेकिन पिछले कई दशकों से हम भारत में रात 10 बजे के बाद कहीं शो नहीं कर सकते। अगर होती है तो अन्दर बैंक्वेट हॉल में होती है या स्टेडियम्स में होती है। जहां रेजिडेंशियल एरिया नहीं होता। परमिशन के साथ होती है। मेरा अगर आप सही तरीके से समझें , मेरा एक सोशल मेसेज है, कोई रिलिजियस मैसेज नहीं है '

जब रजत शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने विवादित ट्वीट्स के 15 दिन पहले IIT कानपुर के एक कार्यक्रम में यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी, सोनू निगम ने कहा, 'अगर ऐसा होता, तो मैं मंदिर का जिक्र क्यों करता? मैने मंदिर का जिक्र किया, गुरद्वारे का जिक्र किया, इसका मतलब मेरे मन में खोट नहीं है। मैं जहां रहता हूं, वहां मंदिर की आवाज नहीं आती। अगर आवाज आती, तो मैं मंदिर का जिक्र करता।'

प्रतिद्वंदी गायक मीका के इस बयान पर कि सोनू निगम को अपना घर बदल देना चाहिए, सोनू ने अनजान दिखते हुए कहा, ‘कौन मीका?’

सोनू निगम ने 2004 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में हुए एक दिलचस्प वाकये का जिक्र किया। उस समय उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम जैसी हेयरस्टाइल रखी थी, और वह बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड तत्कालीन राष्ट्रपतिअब्दुल कलाम के हाथों लेने वाले थे।

सोनू ने कहा, 'जैसे ही मैं गया, उन्होंने मुझे देखा, तो मैंने कहा, सर, सेम हेयरस्टाइल। उनका जवाब सुनिए, कॉपीराइट, कॉपीराइट। तब मुझे मालूम पड़ा कि मुझे कॉपीराइट के लिए लड़ाई लड़नी है।'

बॉलीवुड गायक ने यह भी खुलासा किया कि डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें रिबॉन्डेड हेयरस्टाइल रखनेकी सलाह दी थी, " मैंने वाकई में ये प्लान नहीं किया था। ये गलती है फराह खान की, उस समय मैं 'इंडियन आइडल पार्ट वन' कर रहा था, उसने मुझे बुलाया और कहा, सोनू, तब उसका शिरीष कुंदर से अफेयर चल रहा था, शिरीष ने रिबॉन्डेड हेयरस्टाइल रखी है, तू भी रिबॉन्डेड हेयर करा देना, तेरा भी लम्बा हो जाएगा। तो मेरे बाल कर्ली थे, तो फर्स्ट सीजन में मेरे बाल कर्ली थे, और उसके बाद स्ट्रेट हो गए। तब आलिम ने ही मेरे बाल स्ट्रेट किए थे। मैं उनका पहला ग्राहक था। उसने रिबॉन्डिंग की थी, मुझे नहीं पता था कि मुझे नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है।"

रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में सोनू निगम का प्रसारण आज रात 10 बजे किया जाएगा। इसका रिपीट टेलिकास्ट रविवार की सुबह 10 बजे और रात 10 बजे किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it