राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये आप ने दस उम्मीदवारों की घोषणा की
आम आदमी पार्टी के समन्वयक देवेन्द्र शास्त्री ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिये आज राजस्थान से पार्टी के दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

जयपुर। आम आदमी पार्टी के समन्वयक देवेन्द्र शास्त्री ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिये आज राजस्थान से पार्टी के दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
शास्त्री ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि सीमित साधनों के बावजूद भी पार्टी प्रदेश की सभी दाे सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और शीघ्र ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी जायेगी।
पार्टी द्वारा कुमार विश्वास को हटाने के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी व्यस्तता को देखते हुये पार्टी ने दीपक वाजपेयी को प्रदेश प्रभरी बनाया गया है।
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रति बढते रूझान के कारण वह पार्टी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को गिरफतार कर रही है। उन्होंने पार्टी के अंता के उम्मीदवार की गिरफतारी का विरोध करते हुये कहा कि गैर कानूनी तरीके से की गयी इस कार्यवाही के खिलाफ पार्टी न्यायालय की शरण लेगी ।
पार्टी द्वारा घोषित किये गये उम्मीदवारों में संजीव गुप्ता भरतपुर ,मनुदेव सीनसीनी डीग ,गोपाल सिंह राठौड चितौडगढ़, जुगल किशोर शर्मा झोटवाडा, कपिल बारिया कुशलगढ, अम्पी चटटर लाडपुरा , सुनील अग्रवाल भीलवाडा, अशोक जैन अंता, सत्य प्रकाश सिहाग सूरतगढ तथा विजेन्द्र सिंह डोटासरा नवलगढ शामिल है।


