आप सरकार सिख दंगा पीड़ितों को नौकरी दे, फुल्का का इस्तीफा है नाटक- मनजिंदर सिंह सिरसा
श्री सिरसा ने कहा कि यदि आप पार्टी पीड़ितों और परिवारों को मदद करने के लिए संजीदा है तो फिर आप सरकार को इन परिवारों के एक सदस्य को तुरंत नौकरी देनी चाहिए

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले आम आदमी पार्टी नेता एचएस फुल्का पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि फुल्का को 1984 के सिख दंगा पीड़ित केस लड़ने के लिए विपक्ष के नेता के तौर पर इस्तीफा देने का नाटक बंद कर देना चाहिए, क्योंकि उनके इस्तीफे का पीड़ितों और उनके परिवारों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।
उन्होंने कहा कि श्री फुल्का को पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इन परिवारों की भलाई के लिए काम करना शुरू करने के लिए राजी करना चाहिए।
श्री सिरसा ने कहा कि यदि आप पार्टी पीड़ितों और परिवारों को मदद करने के लिए संजीदा है तो फिर आप सरकार को इन परिवारों के एक सदस्य को तुरंत नौकरी देनी चाहिए। इसके अलावा पीड़ितों के लिए सीटों का आरक्षण प्रथमिकता के आधार पर होना चाहिए और आपसरकार को चाहिए कि इन परिवारों को सरकार की तरफसे अलाट किए फ्लैट और मकानों का मालिकाना हक तुरंत दे। श्री सिरसा ने कहा कि जिन घरों की हालत बहुत खस्ता है उनकी मरम्मत भी तुरंत शुरू करवा दे।


