रंगला पंजाब बनाने का इरादा भूली आप सरकार : बाजवा
पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार कृषि ,विकास ,कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर विफल रही है

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार कृषि ,विकास ,कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर विफल रही है।
श्री बाजवा ने सोमवार को यहां कहा कि पिछले एक सप्ताह से किसान भाकियू (उगराहां ) के बैनर तले अपनी मांगों को मनवाने के लिये संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के समीप अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हैं। किसानों को आश्वासन देने के बावजूद उनकी कोई मांग अब तक पूरी नहीं की । किसानों से खराब फसल का मुआवजा ,पराली न जलाने और भू अधिग्रहण से लेकर दालों पर एमएसपी तक किये वादे पर मुकर रही है।
श्री बाजवा ने कहा कि प्रदेश में रेत ,बजरी सहित निर्माण सामग्री की भारी कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नेशनल हाईवे आथारिटी आफ इंडिया ने अपने प्रोजेक्ट रोक दिये हैं। लोग पड़ोसी राज्यों से मंहगे दामों पर अपनी जरूरत को पूरा करने के लिये रेत खरीदने को मजबूर हैं। रेत की कमी के चलते निर्माण कार्य में लगे मजदूर , दिहाड़ी मजदूर और मनरेगा वर्कर परेशान हैं । उनके लिये असंगठित क्षेत्र में कोई काम नहीं है।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब हो चुकी है । इससे पहले ऐसी हालत कभी देखने को नहीं मिली। कुख्यात अपराधी पुलिस हिरासत से फरार हो रहे हैं। छुटभैये अपराधी भी बंदूक दिखाकर लोगों को डरा धमकाने लगे हैं। पिछले कुछ दिन पहले मोगा सीआईए स्टाफ प्रभारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ हंसते हुये देखा गया । ये बातें आप सरकार में पुलिस तथा गैंगस्टरों के बीच साठगांठ को दर्शाती है।
उन्होंने प्रदेश की केबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर की युवाओं के प्रति असंवेदनशील रवैया को लेकर निंदा की जो उनके काफिले के एसकोर्ट वाहन से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया था। पहले तो पीड़ित परिवार को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया और कुछ ही घंटों में घायल को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने को मना कर दिया गया ।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनसे लिखित समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।


